हरिद्वार: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मैदान में कोई दूसरा खिलाड़ी है ही नहीं, कोई सामने नजर ही नहीं आता है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुकाबले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ तौर से कहा कि अभी कोई भी सामने नज़र नहीं आता है।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर अपनी जीत को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पूरी तरह से आश्वस्त नज़र आ रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि वे कार्यकर्ताओं के बीच से ही निकल कर आए हैं और अब जब लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं तो उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं का पूरा स्नेह मिल रहा है और जनता का समर्थन और आशीर्वाद भी मिल रहा है। त्रिवेंद्र रावत का कहना है की पार्टी के कार्यकर्ताओं को हर सीट पर जीत के लिए 5 लाख वोट के अंतराल का टारगेट दिया गया है और कार्यकर्ता पूरी शिद्दत के साथ लक्ष्य को हासिल करने में जुटा हुआ है।
सबको सनातन में आना ही पड़ेगा, सबके लिए दरवाजे खुले हैं : त्रिवेंद्र
बीजेपी में कुनबा बढ़ाने का अभियान जारी है। एक के बाद एक कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस के सामने अपना कुनबा संभाले रखने की चुनौती खड़ी हो गयी है तो वहीं बीजेपी ने अपने दरवाजे सभी के लिए खोले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सबके लिए दरवाजे खोले हुए हैं, जो आना चाहे आएं। त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि सबको सनातन में आना ही पड़ेगा।
आयुष्मान योजना को बताया महत्वकांशी योजना तो यूनिफार्म सिविल कोड के फैसले की त्रिवेंद्र ने की सराहना
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने सीएम कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए कहा है कि चाहे आयुष्मान योजना हो , महिलाओं को संपत्ति में सहखातेदार बनाने का निर्णय हो या फिर घसियारी कल्याण योजना हो , ये सभी महत्वकांशी योजनाएं हैं जो प्रदेश के लिए बहुत अहम साबित हुई हैं। वहीं धामी सरकार के यूनिफार्म सिविल कोड के फैसले की भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सराहना की है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने यूनिफार्म सिविल कोड को एक सुधारात्मक कदम बताया है।