रुड़की: रुड़की से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनियाला में कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद रविवार रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव निवासी सद्दाम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही एक मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब दस दिन पूर्व मैच खेलते समय उनकी बॉल पास के ही एक खेत में चली गई। सद्दाम जब बॉल उठाने के लिए वहां गया तो खेत स्वामी ने उसके साथ मारपीट कर दी। हालांकि इसके बाद मामला यहीं पर शांत हो गया था।
लेकिन रविवार की देर रात रमजान की तरावीह की नमाज के दौरान दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस झगड़े में एक पक्ष के चार लोग घायल बताए गए। दूसरे पक्ष से एक युवक को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सकों ने सद्दाम पुत्र पुत्र नसीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।