देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। उनके कार्यकाल को एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्य सचिव पद की कमान संभाली थी।
बता दें कि राधा रतूड़ी का भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में चयन 1988 में हुआ था, लेकिन इससे पहले वह भारतीय सूचना सेवा (1986) और भारतीय पुलिस सेवा (1987) में भी कार्यरत रहीं। उन्होंने 10 वर्षों तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी काम किया है।
गौरतलब है कि नवंबर, 2003 में दून की जिलाधिकारी के रूप में कार्य करने के बाद उनका स्थानांतरण शासन में अपर सचिव के रूप में हुआ था। तब से, वह सादगी का परिचय देते हुए एक ही सरकारी कमरे में कार्यरत हैं।




