देहरादून: उत्तराखंड में मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी है। लोकतंत्र के चुनावी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी तमाम दिक्कतों के बावजूद पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे रहे हैं। पूरे प्रदेश में 3 बजे तक कुल 45.62 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।
पांचों लोकसभा सीटों का प्रतिशत…
नैनीताल49.94
हरिद्वार 49.62
अल्मोड़ा 38.43
टिहरी 44.95
पौड़ी गढ़वाल 42.12