देहरादून शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेयर सौरभ थपलियाल ने सफाई निरीक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अहम बैठक ली। इस बैठक में नगर आयुक्त नमामि बंसल , मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजवीर चौहान भी मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे।
शहर की साफ-सफाई को लेकर मेयर सौरभ थपलियाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि स्वच्छता को लेकर जन शिकायतों का समाधान नहीं होता है तो सफाई निरीक्षकों पर कारवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की सभी वार्डों में सुपरवाइजर संबंधित वार्डों के पार्षदगणों से तालमेल बनाकर चलेंगे और रोजाना शहर की स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी नाले हैं उनकी ठीक तरीके से सफाई हो , इसके अलावा शहर भर में जो भी ऐसे स्थान है जहां पर कूड़ा फेंक दिया जाता है उन्हें साफ किया जाए। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता कार्यों में लगे वाहनों की संख्या को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
मेयर सौरभ थपलियाल ने निर्देश दिए कि सफाई निरीक्षक लगातार शहर की स्वच्छता की निगरानी करते रहेंगे और इसकी रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को देंगे। उन्होंने कहा कि घर-घर कूड़ा उठान में लगे वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाए और इन वाहनों के जरिए ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से कूड़ा निस्तारण स्थल पर भेजा जाये। उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई एंव स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी , और जिम्मेदार कर्मियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी।



